Site icon Revoi.in

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उद्घाटित, पीएम मोदी बोले – पिछले 9 वर्षों में भारत में शुरू हुआ खेल का एक नया युग

Social Share

नई दिल्ली, 25 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार से आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण का उद्घाटन किया। उन्होंने लखनऊ के बाबू बनारसी दास (बीबीडी) स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और प्रतिभागी युवा एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स युवाओं में टीम भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका बन गया है। उन्होंने कहा, ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन बेहद खास है। ये देश के युवाओं में टीम स्पिरिट को बढ़ाने, एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ाने का बहुत ही उत्तम माध्यम बना है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले नौ वर्षों में भारत में खेल का एक नया युग शुरु हुआ है। ये नया युग विश्व में भारत को सिर्फ एक बड़ी खेल शक्ति बनाने भर का ही नहीं है बल्कि ये खेल के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है।’

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले को लेकर पीएम मोदी ने पिछली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया। जिन खेलों से भारत की छवि में सुधार होता उन्हें घोटालेबाज बना दिया गया।’

‘खेल को एक अट्रेक्टिव प्रोफेशन के तौर पर देखा जाने लगा है

पीएम मोदी ने कहा, ‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल को एक अट्रेक्टिव प्रोफेशन के तौर पर देखा जाने लगा है। इसमें खेलो इंडिया अभियान ने बड़ी भूमिका निभाई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश की पहली राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण से इसमें और मदद मिलेगी।’

200 विश्वविद्यालयों के 4750 से अधिक एथलीट 21 खेलों में भागीदारी कर रहे

इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल यूपी के चार शहरों – लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व गौतम बुद्ध नगर के अलावा दिल्ली में 25 मई से तीन जून तक आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से ज्यादा एथलीट 21 खेलों में भागीदारी कर रहे हैं। खेलों का शुभंकर जीतू बारहसिंघा है, जो उत्तर प्रदेश का राज्य पशु है।

बीएचयू, वाराणसी में 3 जून को होगा खेलों का समापन

खेलों का समापन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में तीन जून को होगा। कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ 8 स्थानों पर 12 खेलों (तीरंदाजी, जूडो, मल्लखंब, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रग्बी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल) की मेजबानी करेगा। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) तीन स्थानों पर पांच खेलों (बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, तैराकी और भारोत्तोलन) की मेजबानी करेगा। वाराणसी में आईआईटी-बीएचयू दो खेलों (कुश्ती और योगासन) की मेजबानी करेगा जबकि, गोरखपुर और दिल्ली क्रमशः नौकायन और निशानेबाजी का आयोजन करेंगे। नौकायन को पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है।