Site icon hindi.revoi.in

खड़गे का राज्यसभा के सभापति धनखड़ को पत्र, ओ’ब्रायन का निलंबन रद करने का किया आग्रह

Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन का निलंबन रद किया जाए। खड़गे ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता केवल संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।

खड़गे ने कहा, ‘वह (ओ’ब्रायन) बस आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि 13 दिसम्बर को लोकसभा में हुई हैरान करने वाली घटना पर गृह मंत्री के बयान के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों की सामूहिक मांग को उठाया जा सके।’ खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री का इस मुद्दे पर सदन के बजाय बाहर बोलना ‘संसदीय परंपराओं और परिपाटियों का उल्लंघन’ है।

उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से वैध मांग है। यह संसदीय परंपराओं और परिपाटियों का उल्लंघन है कि गृह मंत्री ने 13 दिसंबर की घटना के बारे में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में बात की, लेकिन संसद में बयान नहीं दे रहे।’

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सभापति जगदीप धनखड़ के बार-बार निर्देश देने के बाद भी सदन से बाहर नहीं जाने पर यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।

Exit mobile version