Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के बीच खड़गे का एलान – सभी पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी 2024 का चुनाव

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के तहत बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा हुई। इस खास बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद खड़गे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है। आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एकजुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे। हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे।’

राहुल गांधी बोले – विपक्ष को एक करने के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम

वहीं राहुल गांधी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा, ‘विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, यह एक प्रक्रिया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है, हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ हैं, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है, हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे।’

मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे, ये तय हो गया है।’

नीतीश पहले भी कई बार दे चुके हैं भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की सलाह

गौरतलब है कि जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं। वहीं इसी साल फरवरी में नीतीश ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं तो भाजपा 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।

Exit mobile version