जगाधरी, 21 मई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ कहा और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है।
‘मैं मोदी के खिलाफ नहीं, उऩकी विचारधारा के विरुद्ध हूं’
हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हैं, जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं। वह ‘झूठों के सरदार’ हैं, फिर भी आप ‘मोदी मोदी’ करते हैं। मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के जरूर विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं।’’
‘मोदी जी, इस देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है’
खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की विचारधारा से लड़ रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। मोदी जी, आपको लगता है कि आप समझदार हैं। इस देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है। लोग आपके खिलाफ लड़ रहे हैं।’’
नरेंद्र मोदी बहुत झूठ बोलते हैं।
उन्होंने कहा था-
– सभी के खाते में 15-15 लाख रूपया दूंगा
– हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी
– किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगालेकिन ये सारी बातें झूठ निकली। इसलिए मैं नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं।
: कांग्रेस अधयक्ष श्री… pic.twitter.com/Ve7jKO98uh
— Congress (@INCIndia) May 21, 2024