Site icon Revoi.in

भाषण के दौरान नाराज हुए खड़गे, शोर मचा रहे कार्यकर्ताओं से बोले – सुनना है..सुनो नहीं तो बाहर चले जाओ’

Social Share

नई दिल्ली, 26 नवम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक चुनावी रैली के दौरान शोर मचाने पर अपना आपा खोने और कार्यकर्ताओं को डांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रुकावटों से स्पष्ट रूप से परेशान होकर, खड़गे ने सख्ती से सुझाव दिया कि जो लोग सुनने को तैयार नहीं हैं, उन्हें बाहर चले जाना चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुस्से में कहा, ‘..चुप रहो, अगर सुनना है, सुनो नहीं तो बाहर निकल जाओ .. इस तरह बात मत करो… क्या आप नहीं जानते? जो ये बैठक चल रही है, एक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नेता बोल रहा है…और आप जो चाहें बोलते हैं, अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो अपनी जगह को जाओ।’

खड़गे की नाराजगी को कैद करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से ध्यान आकर्षित कर रहा है, जिसमें भाजपा ने कथित तौर पर अपने पार्टी अध्यक्ष को गंभीरता से नहीं लेने के लिए सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उपहास करने का अवसर तलाश लिया है।

हालांकि उस चुनावी रैली की तुरंत पहचान नहीं हो पाई, जहां खड़गे ने अपना आपा खोया था, लेकिन तेलंगाना में उनके व्यापक अभियान को देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह घटना दक्षिणी राज्य में एक रैली के दौरान हुई थी।

गौरतलब है कि 30 नवम्बर को होने वाला तेलंगाना विधानसभा चुनाव राज्य की सभी 119 सदस्यों की संरचना का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चुनाव नतीजों की घोषणा अन्य चार चुनावी राज्यों – मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान के साथ ही तीन दिसम्बर को होगी।