Site icon hindi.revoi.in

खरगे का केंद्र पर हमला – मोदी सरकार में गरीब-वंचित हैं मनुवाद के दंश से पीड़ित

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए कहा है कि उसके शासन में दलित, आदिवासी, पिछड़े तथा अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ लगातार अत्याचार हो रहे हैं और गरीब तथा वंचितों को मनुवाद का दंश झेलना पड़ रहा है। संसद में गृहमंत्री अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करते हैं और भाजपा शासित राज्यों में वही वंचित विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है।

गरीबों तथा वंचितों के साथ हाल की घटनाओं का उदाहरण देते हुए खरगे ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी जाती है और ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा जाता है। हरियाणा के भिवानी में दलित छात्रा को बीए परीक्षा की फीस न भर पाने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है तो महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी गर्भवती महिला को आईसीयू की तलाश में 100 किलोमीटर जाना पड़ता है और उसकी मृत्यु हो जाती है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन दलित परिवार पलायन के लिए मजबूर किए जाते हैं क्योंकि उन पर जातिसूचक हमले होते हैं और पुलिस मौन रहती है। ये जगज़ाहिर है कि मोदी सरकार के संविधान विरोधी राज में दलित, आदिवासी, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक वर्ग के ख़िलाफ़ लगातार अत्याचार हो रहे हैं तथा गरीब और वंचित हैं वो मनुवाद का दंश झेल रहें हैं।’

उन्होंने कहा, ‘दलित तथा आदिवासी महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हर घंटे एक अपराध होता है और राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के मुताबिक़ ये आंकड़े 2014 से दोगुने हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी 140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी और भाजपा आरएसएस की संविधान विरोधी सोच का मुक़ाबला करती रहेगी।’

Exit mobile version