नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया और पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चूंकि भाजपा केंद्र और असम दोनों जगह सत्ता में है, इसलिए उसे विपक्ष को दोष देने के बजाय किसी भी विफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक दिन पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि सत्ता में रहने के दौरान उसने असम और पूर्वोत्तर की उपेक्षा की और क्षेत्र की सुरक्षा और पहचान की कीमत पर घुसपैठियों को संरक्षण दिया।
डबल इंजन की सरकार लेकिन जिम्मेदार विपक्ष कैसे?
खरगे ने भाजपा के बार-बार दोहराए जाने वाले नारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘असम में दोहरे इंजन वाली सरकार चल रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका दोष कांग्रेस पर क्यों मढ़ रहे हैं। वह विपक्षी दलों को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? केंद्र में उनकी सरकार है और असम में भी उनकी अपनी सरकार है, जिसे वे लोग ‘डबल इंजन की सरकार’ कहते हैं। अगर वे रक्षा करने में विफल रहते हैं, तो वह विपक्षी दलों को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? क्या हम वहां शासन कर रहे हैं?’
‘जब वे नाकाम होते हैं तो सारा दोष विपक्ष पर मढ़ देते हैं’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जब वे नाकाम होते हैं तो सारा दोष विपक्ष पर मढ़ देते हैं और मैं इस तरह के बयान की निंदा करता हूं। वे देशद्रोही हैं, हम नहीं और हम किसी का बचाव नहीं कर रहे हैं। देश के हित में हम हर संभव अच्छा काम करेंगे, लेकिन आतंकवादियों, घुसपैठियों या अन्य किसी का समर्थन नहीं करेंगे। वह सिर्फ इसलिए दोषारोपण कर रहे हैं क्योंकि वह सुरक्षा प्रदान करने या उन्हें रोकने में नाकाम रहे हैं।’
पीएम मोदी ने दिया था ये बयान
उल्लेखनीय है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दशकों से असम और पूर्वोत्तर की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि घुसपैठियों को इस क्षेत्र में बसने की अनुमति दी गई, जिससे इसकी सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान को खतरा है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया से घुसपैठियों को दूर रखना है।

