Site icon hindi.revoi.in

खड़गे का केंद्र के ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ अभियान पर हमला, बोले – ‘पीएम मोदी भारत में तानाशाही चाहते हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ अभियान को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार इसे लागू करके देश को ‘तानाशाही’ में बदलना चाहती है। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मोदी सरकार चाहती है कि लोकतांत्रिक भारत धीरे-धीरे तानाशाही में बदल जाए।’

खड़गे ने लिखा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर एक समिति बनाने की यह नौटंकी भारत के संघीय ढांचे को खत्म करने का एक हथकंडा है… भारत के संविधान में कम से कम पांच संशोधन की आवश्यकता होगी और लोगों के प्रतिनिधित्व में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा अधिनियम, 1951। निर्वाचित लोकसभा और विधानसभाओं के साथ-साथ स्थानीय निकायों के स्तर पर शर्तों को छोटा करने के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी, ताकि उन्हें सिंक्रनाइज किया जा सके।’

खड़गे ने नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘इस विचार की पहले तीन समितियों द्वारा व्यापक रूप से जांच की गई है और इसे खारिज कर दिया गया है। यह देखना बाकी है कि क्या चौथे का गठन पूर्व-निर्धारित परिणाम को ध्यान में रखकर किया गया है।’

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने पूछा, “क्या राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों से परामर्श किए बिना इतनी बड़ी कवायद एकतरफा की जानी चाहिए? 2024 के लिए, भारत के लोगों के पास केवल ‘एक राष्ट्र, एक समाधान’ है – भाजपा के कुशासन से छुटकारा पाना!”

Exit mobile version