Site icon hindi.revoi.in

खरगे ने लगाया आरोप – भाजपा व ‘आप’ दोनों किसानों की अपराधी हैं, विश्वासघात किया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पंजाब पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों को धरना स्थलों से हटाए जाने को लेकर आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (AAP), दोनों किसानों की अपराधी हैं तथा उन्होंने अन्नदाताओं के साथ विश्वासघात किया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने एक वर्ष से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को बुधवार को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया। इससे पहले पुलिस ने सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि दो किसान विरोधी पार्टियों ने देश के अन्नदाता के विरोध में अब सांठगांठ कर ली है। पहले किसानों को पंजाब सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया, फ़िर उनको जबरन धरना स्थल से हटाया।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को जबरन हिरासत में लिए जाने की जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा-आप दोनों ही किसानों की अपराधी रही हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था, ‘‘देश नहीं भूला है मंदसौर, मध्य प्रदेश का भाजपाई शासन… जब किसानों पर गोलियां बरसाई गई थीं, लखीमपुर-खीरी में मोदी सरकार के मंत्री-पुत्र ने किसानों को कैसे कुचला था और कैसे केजरीवाल की रैली में राजस्थान के एक किसान ने 2015 में फांसी लगा ली थी और वे निष्ठुर बने तमाशा देख रहे थे।’’

खरगे ने कहा, ‘‘मोदी जी का किसानों से किया गया एमएसपी का वादा हो या आम आदमी पार्टी का दिल्ली में तीन काले क़ानून को फुर्ती से लागू करना हो… इन दोनों पार्टियों ने देश के हमारे अन्नदाता से विश्वासघात किया है।’’ उन्होंने कहा कि देश के 62 करोड़ किसान, इन किसान-विरोधी पार्टियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।

Exit mobile version