नई दिल्ली, 18 नवम्बर। खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने रविवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले को बाधित करने की फिर धमकी दी है। पन्नून ने कथित तौर पर एक और वीडियो जारी किया है और इस बार उसने फाइनल को ‘बंद’ करने की धमकी दी है।
ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे।
नए वीडियो में अमृतसर व दिल्ली से एअर इंडिया के बहिष्कार की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पन्नून ने नवीनतम धमकी वाले वीडियो में कहा, ’19 नवम्बर को, वैश्विक सिख समुदाय अहमदाबाद हवाई अड्डे, अमृतसर और दिल्ली से एअर इंडिया का बहिष्कार करने जा रहा है। 19 नवम्बर को इन हवाई अड्डों को बंद कर दें। एअर इंडिया का बहिष्कार करें।’ कथित वीडियो में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के संस्थापक पन्नून को 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों के बारे में भी बात करते देखा जा सकता है।
पन्नून के नवीनतम धमकी भरे वीडियो ने अधिकारियों को अहमदाबाद, दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘…मैच के दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए केंद्रीय एजेंसियों और गुजरात पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।’
गुरपतवंत पहले भी जारी करता रहा है धमकी भरा वीडियो
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब पन्नून ने धमकी भरा वीडियो जारी किया। इससे पहले सितम्बर में, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच पन्नून ने हिन्दू-कनाडाई लोगों से कनाडा छोड़ने का आग्रह किया था। अक्टूबर में भी उसने 19 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ानों के यात्रियों को धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिस दिन आईसीसी विश्व कप फाइनल होना है।
दूसरी तरफ कनाडा ने बीते दिनों कहा था कि वह विमानन के लिए किसी भी ‘खतरे’ को ‘बेहद गंभीरता से’ लेता है और ऑनलाइन चेतावनियों की जांच कर रहा है। परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा था, ‘हम हर खतरे को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो।’
गुजरात पुलिस ने पन्नून के खिलाफ सितम्बर में दर्ज की थी एफआईआर
गौर करने वाली बात यह है कि गुजरात पुलिस ने गत सितम्बर में आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट को बाधित करने की धमकी के लिए प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
अमृतसर व चंडीगढ़ में पन्नून की संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं
पुलिस के अनुसार पन्नून के खिलाफ आईपीसी की धारा 121 (ए), 153 (ए) (बी), 505, यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसी क्रम में गत 23 सितम्बर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अमृतसर (पंजाब) और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पन्नून के घर और जमीन को जब्त कर लिया था। ये संपत्तियां पहले दो अलग-अलग मामलों में सरकार द्वारा पारित आदेशों के बाद कुर्क की गई थीं।