नई दिल्ली, 4 नवम्बर। खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक बार फिर वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने 19 नवम्बर को एअर इंडिया की उड़ानों को बाधित करने की धमकी दी है।
सिख समुदाय से एअर इंडिया पर यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह
सिख फॉर जस्टिस वॉटरमार्क वाले एक वीडियो में पन्नून को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम सिख समुदाय से एअर इंडिया पर यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह करते हैं। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी के हिस्से के रूप में हम एअर इंडिया को संचालित करने की अनुमति नहीं देंगे। हमारी सिख समुदाय के सभी सदस्यों को सलाह है कि वे 19 नवम्बर से एयर इंडिया की सेवाओं का उपयोग न करें, क्योंकि इससे आपके जीवन को खतरा हो सकता है।’
पन्नून ने भारत सरकार को एक चेतावनी भी जारी की
पन्नून ने भारत सरकार को एक चेतावनी भी जारी की, जिसमें कहा गया कि इंदिरा गांधी हवाईअड्डा 19 नवम्बर को बंद कर दिया जाएगा। पन्नून ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह 19 नवम्बर विश्व आतंक कप के फाइनल के साथ मेल खाता है। उस दिन दुनिया सिख समुदाय पर भारत के अत्याचार को देखेगी और पंजाब के आजाद होते ही हवाईअड्डे का नाम बदलकर शहीद बेअंत सिंह, शहीद सतवंत सिंह खालिस्तान हवाईअड्डा कर दिया जाएगा।’
New York and Canada based terrorist asks Sikhs to not fly Air India after Nov 19, as their lives can be under threat. He says they will not let Air India fly
They want to do what their hero Talwinder Parmar did #cdnpoli pic.twitter.com/45tSDUE0dE
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) November 4, 2023
विश्व कप फाइनल के दिन एयरलाइन को निशाना बनाने के संकेत
गौरतलब है कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह 31 अक्टूबर, 1984 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आवास पर उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार अंगरक्षक थे। पन्नून ने जोर देकर कहा कि पंजाब की आजादी के लिए संघर्ष खालिस्तान जनमत संग्रह के साथ शुरू हो चुका है और उसका मानना है कि भारतीय टैंक और तोपखाने इसे साकार होने से नहीं रोक सकते।
गुरपतवंत सिंह पन्नून ने इससे पहले हरदीप सिंह निज्जर की मौत और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के प्रति कथित अनादर को लेकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी जारी की थी। पन्नुन की एक प्री-रिकॉर्डेड कॉल, जिसमें उसने कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के दौरान धमकियां जारी की थीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
पन्नून ने अपने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन की ओर से गंभीर परिणामों की चेतावनी दी थी। पन्नून ने यह भी उल्लेख किया था कि वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की योजना बना रहा था, जहां पांच अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला मैच हुआ था।