नई दिल्ली, 21 जुलाई। विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवादियों की लगातार बढ़ रहीं गतिविधियों के बीच बीते दिनों खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इससे बौखलाया अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है और अब उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जान से मारने की धमकी दे डाली है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश में इन दोनों नेताओं के अलावा कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 125000 अमेरिकी डॉलर का ईनाम देने की भी घोषणा की है।
अलगाववादी नेता पन्नू दरअसल निजहर हत्याकांड के लिए अमित शाह और एस जयशंकर के साथ कनाडा में उच्चायुक्त संजय वर्मा को जिम्मेदार मानता है। पन्नू ने इसके पहले धमकी देते हुए कहा था कि सिख लोग आज भी हथियार उठाना नहीं भूले हैं।
एनआईए के घोषित मोस्ट वांटेड पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा के पासपोर्ट
गौरतलब है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मोस्ट वांटेड घोषित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा दोनों ही देशों के पासपोर्ट हैं। पन्नू पर अमेरिकी सरकार की निष्क्रियता भी साफ दिखती है। हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अमेरिका पन्नू के खिलाफ इसलिए काररवाई नहीं करता कि वह अमेरिकी CIA या फिर FBI का एजेंट भी हो सकता है।
‘सिख फॉर जस्टिस’ का भारत के खिलाफ अभियान तेज
इस बीच ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने कनाडा स्थित सिख कट्टरपंथियों से आगामी 15 अगस्त को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय राजनयिक परिसरों की घेराबंदी करने का भी बड़ा आह्वान किया है। इसके अलावा आगामी 10 सितम्बर को वैंकूवर में सिखों के बीच जनमत संग्रह की भी घोषणा की है।