Site icon hindi.revoi.in

KGF फेम एक्टर बीएस अविनाश सड़क हादसे मेें बाल-बाल बचे, ट्रक से टकरा गई एक्टर की मर्सिडीज बेन्ज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 30 जून। केजीएफ फेम एक्टर बीएस अविनाश बुधवार को बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जब उनकी मर्सिडीज बेन्ज की ट्रक से टक्कर हो गई। एक्सिडेंट की खबर सुनने के बाद प्रशंसक परेशान थे। फिलहाल अविनाश ठीक हैं और उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अविनाश बुधवार सुबह को अनिल कुंबले सर्कल के पास थे, तब एक ट्रक उनकी गाड़ी से टकरा गया। वहां पर वॉक कर रहे लोग वहां मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने अविनाश को गाड़ी से बाहर निकाला। ट्रक के ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया है और कबोन पार्क पुलिस में केस रजिस्टर कर लिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि अविनाश, जिम में वर्कआउट के लिए जा रहे थे।

केजीएफ में अहम किरदार

अविनाश ने यश स्टारर केजीएफ में एंड्रयू का किरदार निभाया था, जो लोकल गैंग का बॉस होता है। उनका किरदार पहले पार्ट में ज्यादा बड़ा था, वहीं दूसरे में इतना बड़ा नहीं था। बता दें कि दिवंगत एक्टर चिरंजीवी सरजा की वजह से अविनाश को केजीएफ फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। सरजा के एक दोस्त के जरिए अविनाश, फिल्म के सिनेमाटोग्राफर भूवन गोवड़ा से मिले और उन्होंने ही फिर अविनाश को प्रशांत नील को इंट्रोड्यूस करवाया।

केजीएफ के बाद मिले ऑफर

एक इंटरव्यू में अविनाश ने बताया था कि साल 2015 से उन्होंने केजीएफ चैप्टर 1 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि केजीएफ के पहले पार्ट के रिलीज होने के बाद उन्हें और भी कई अच्छे ऑफर्स मिले।

गौरतलब है कि प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड केजीएफ 2 में संजय दत्त विलेन के रूम में नजर आए। दूसरे चैप्टर में रॉकी भाई की कहानी शुरू होती है वहीं से जब वह गोल्डमाइन के राजा बनते हैं। दूसरे पार्ट में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे स्टार्स के अहम किरदार थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ की कमाई की है। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले कन्फर्म किया है कि फिल्म की तीसरा पार्ट भी आएगा।

Exit mobile version