Site icon hindi.revoi.in

केशव प्रसाद मौर्य का आरोप – कांग्रेस एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है

Social Share

लखनऊ, 27 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी है।’’इसी संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना ख़तरनाक शुरुआत है, एक नया पाकिस्तान बनाने का ज़हर बोना है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मुस्लिम वोट बैंक के लिए कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कर्नाटक आरक्षण मॉडल देश भर में लागू करना चाहती है।’’

केशव मौर्य ने कहा, ‘‘कांग्रेस देश में जाति जनगणना कर एक्स-रे करने की बात कर रही है, लेकिन राहुल गांधी को यह ज्ञात नहीं है कि देश की जनता उनके षड्यन्त्र की एमआरआई कर रही है।’’ इसके पहले शुक्रवार को मौर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अधिकारों को छीनकर इन्हें मुस्लिमों को देने की ‘‘साजिश’’ रची है।

Exit mobile version