Site icon Revoi.in

यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच केशव मौर्य ने किया ऐसा ट्वीट, बाद में करना पड़ा डिलीट, अब हो रहे ट्रोल

Social Share

लखनऊ, 8 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुई मतगणना के बीच सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बड़ा दावा किया था। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, “आज यूपी के उप चुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे।” लेकिन जब यूपी उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हुए तो उन्हें अपने डिलीट करना पड़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

गौरतलब है यूपी की तीनों सीट मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली की विधानसभा सीटों पर सपा और गठबंधन के प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवारों से बहुत आगे चल रहे हैं। हालांकि बाद में रामपुर में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी। फिलहाल मतगणना के रुझान को देखते हुए सत्ताधारी दल के नेता व सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। उनके से ट्वीट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

क्या किया डिप्टी सीएम ने ट्वीट ?

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा, “आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे।”

डिप्टी सीएम के इस ट्वीट बाद एक यूजर पुष्पेन्द्र गोला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उपचुनाव के रुझानो में हम आगे, केशव प्रसाद मौर्य जी ट्वीट डिलीट करके भागे।”

वहीं इसी मामले पार्ट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के एक अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया कि, जीत का परचम लहरा गया। सत्तारूढ़ दिग्गजों का चेहरा मुरझा गया। ट्वीट डिलीट करके भागे केशव मौर्य जी।”