Site icon Revoi.in

सपा मुखिया पर केशव मौर्य का बड़ा हमला, मुलायम की तरह बनने में अखिलेश को 10 जन्म और लगेंगे…

Social Share

लखनऊ, 28 नवंबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी चुनाव से पहले अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह बनने में अभी 10 जन्म और लगेंगे। मैनपुरी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह नेताजी का चुनाव नहीं है। यह अखिलेश यादव के कुशासन की याद दिलाने वाला चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को हटाकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी कब्जाई थी।

केशव मौर्य ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, “अखिलेश यादव कहते हैं कि यह नेताजी का चुनाव है। यह नेताजी का चुनाव नहीं है। यह अखिलेश यादव के कुशासन की याद दिलाने वाला चुनाव है। अखिलेश यादव जी के संरक्षण में कन्नौज में बूथ के कार्यकर्ता का किस प्रकार से मर्डर हुआ था, यह उस बात की याद दिलाने वाला चुनाव है। किस प्रकार से मैनपुरी के बूथों पर लोकतंत्र की हत्या की जाती थी उसका बदला लेने वाला चुनाव है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन के सामने जब कोई जाएगा तो साइकिल का बटन देखते ही लोग कांपने लगते हैं। डरते हैं कि अगर हम साइकिल को वोट दे रहे हैं तो हम अपने ही नहीं बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल रहे हैं।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। सपा की ओर से डिम्पल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भाजपा ने रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। अखिलेश, शिवपाल और डिम्पल लगातार अपनी जनसभाओं में नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करके वोट देने की अपील कर रहे हैं। केशव मौर्य ने इसी पर निशाना साधते हुए उक्त बातें कही हैं।