Site icon hindi.revoi.in

केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ऐसे गांधी से भगवान देश को बचाये…

Social Share

लखनऊ, 3 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे न तो भारत माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को। “अब ऐसे गांधी जी से भगवान देश को बचाए।” गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने कहा, ” उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।”

उधर राहुल गांधी के इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के न्यायालय में आपराधिक परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए छठ पर्व पर नौटंकी करते हैं, जरूरत पड़ी तो नाच भी सकते हैं और चुनाव के बाद भाग भी सकते है। इस बयान से न केवल प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है, बल्कि हिंदू धर्म और छठ महापर्व जैसी आस्था से जुड़े पर्व का भी अपमान हुआ है।

Exit mobile version