Site icon hindi.revoi.in

एसआईआर पर सवाल उठाने वाले लोकतंत्र के असली दुश्मन, केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर बोला तीखा हमला

Social Share

लखनऊ, 28 अक्तूबर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में मतदाता सूची के गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) की पहल लोकतंत्र को मज़बूत करने वाली नेक कवायद है और जो राजनीतिक दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, वे दरअसल लोकतंत्र के असली दुश्मन हैं।

केशव मौर्य ने मंगलवार को एक्स पर लिखा ” वंशवादी दलों” की पूरी राजनीति चुनावी फर्जीवाड़े पर टिकी है। इसलिए जब भी कोई सुधारात्मक कदम उठाया जाता है, वे सबसे ज़्यादा हल्ला मचाते हैं। मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाना लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करता है और इससे केवल ईमानदार राजनीति को ही लाभ होगा।”
अब बिहार में जंगलराज की यादें मिट रही हैं

बिहार की राजनीति पर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा ” अब राज्य में जंगलराज की यादें मिट रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं और विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। सुशासन, पारदर्शिता और विकास ही एनडीए की पहचान है। जनता अब उन दलों को पहचान चुकी है जिनकी राजनीति केवल झूठ, भ्रम और परिवारवाद पर आधारित रही है। बिहार और पूरे देश में जनता अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्थायी विकास और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ रही है।”

Exit mobile version