Site icon hindi.revoi.in

केरल हाई कोर्ट ने प्रियंका गांधी को भेजा समन, वायनाड उप चुनाव में संपत्ति का ब्यौरा छुपाने का आरोप

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 11 जून। केरल उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव को समन भेजकर उनसे जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति के. बाबू ने तब उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका पर प्रियंका गांधी को यह नोटिस जारी की है।

भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास की याचिका पर जारी की गई है नोटिस

नव्या हरिदास ने याचिका में दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ठीक तरह से खुलासा नहीं किया है और ‘गलत सूचना’ उपलब्ध कराई है, जो आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध तथा भ्रष्ट आचरण के समान है।

याचिका पर अगस्त में होगी सुनवाई

उपचुनाव में पांच लाख से अधिक मतों से हार का सामना करने वालीं हरिदास ने पुष्टि की कि याचिका अदालत ने स्वीकार कर ली है और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर मामले में उनका जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगस्त में सुनवाई होगी।

भाजपा नेता की याचिका में वाड्रा के निर्वाचन को रद करने का अनुरोध किया गया है और उन पर ‘उनके एवं उनके परिवार के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने’ तथा ‘मतदाताओं को गुमराह करने, गलत सूचना देने और उनकी पसंद को प्रभावित करने के इरादे से अंधेरे में रखने’ का आरोप लगाया गया है।

प्रियंका गांधी ने 13 नवम्बर, 2024 को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 6,22,338 वोट से अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की थी। उनकी प्रतिद्वंद्वी हरिदास 1,09,939 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।

Exit mobile version