Site icon hindi.revoi.in

केरल: किराए के घर में मृत पाए गए तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोग

Social Share

कोट्टायम, 5 मार्च। कोट्टायम में मंगलवार को पाला के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और 10 साल से कम उम्र के उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वे मूल रूप से अकलाकुन्नम के नजन्दुपारा के रहने वाले थे। वे पूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, कमरे में जैसन का शव लटका पाया गया था जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे और वहां खून के निशान भी थे। पुलिस को यह संदेह है कि जैसन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।

आंगनबाड़ी की एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को जेसन और उसके परिवार से मिली थी। इस दौरान वे दुखी थे। जेसन और मेरिना एक दूसरे से प्यार करते थे और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। वे अपने परिजनों के संपर्क में नहीं थे और इलाके में भी उनका कोई नजदीकी नहीं था। ऐसा बताया जा रहा है कि जेसन वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा था। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।

Exit mobile version