Site icon hindi.revoi.in

रणजी ट्रॉफी फाइनल : केरल के कप्तान सचिन बेबी शतक से चूके, विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की अहम बढ़त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नागपुर, 28 फरवरी। आदित्य सरवटे (79 रन, 185 गेंद, 10 चौके) के बाद कप्तान सचिन बेबी (98 रन, 235 गेंद, 10 चौके) ने अन्य बल्लेबाजों संग मिलकर उपयोगी भागीदारियों से भरसक कोशिश की, लेकिन शतक से दो रन के फासले पर उनके आउट होने के बाद केरल ज्यादा दूर नहीं जा सका और गत उपजेता विदर्भ यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन पहली पारी में 37 रनों की अहम बढ़त लेने में सफल हो गया।

पहली बार फाइनल खेल रहे केरल ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में पिछली शाम के स्कोर 3-131 से शुक्रवार को आगे खेलना शुरू किया था और स्टंप्स के ठीक पहले उसकी पारी 125 ओवरों में 342 रनों पर समाप्त हुई। दो बार के पूर्व चैम्पियन विदर्भ ने पहली पारी में शतकवीर दानिश मालेवार (153) के सहयोग से 379 रन बनाए थे। अब बचे दो दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टीमें सीधी जीत की कोशिश करती हैं अथवा पहली पारी की बढ़त के आधार पर चैम्पियन का फैसला होता है।

वर्ष 2017-18 व 2018-19 में लगातार दो खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे, लेकिन पिछले रणजी सत्र के बाद विदर्भ छोड़कर केरल चले गए स्थानीय सितारे आदित्य सरवटे ने पिछली शाम के निजी स्कोर 66 से सचिन बेबी के साथ आगे खेलना शुरू किया। बेबी तब सात रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन सरवटे ज्यादा देर नहीं रुके।

सचिन व सरवटे के बीच चौथे विकेट पर 63 रनों की साझेदारी

वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे (3-88) ने सरवटे को पहली स्लिप में मालेवार से कैच करा 63 रनों की भागीदारी तोड़ दी (4-170)। सचिन ने इसके बाद सलमान निजार (21 रन, 42 गेंद, तीन चौके) संग 49 रनों की भागीदारी की। लेकिन दुबे ने लंच (5-219) से ठीक पहले निजार को पगबाधा आउट कर दिया। केरल ने पहले सत्र कुल 88 रन जोड़े।

सचिन ने अजहर व जलज संग भी जोड़े उपयोगी रन

सचिन बेबी ने दूसरे सत्र में विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन (34 रन, 59 गेंद, तीन चौके) व जलज सक्सेना (28 रन, 76 गेंद, तीन चौके) संग क्रमशः 59 व 46 रनों की साझेदारी से चाय (6-298) के बाद स्कोर 324 रनों तक पहुंचा दिया तो एकबारगी लगा कि केरल आसानी से पीछा नहीं छोड़ने वाला।

स्कोर कार्ड

लेकिन वामहस्त स्पिनर पार्थ रेखाड़े (3-65) ने 107वें ओवर में सचिन को उनके शतक से दो रनों के फासले पर करुण नायर से कैच करा दिया। उसके बाद तो 18 रनों की वृद्धि पर जलज सहित बचे तीनों बल्लेबाज आउट हो गए और केरल को लीड खानी पड़ी गई।

हर्ष दुबे के नाम एक सत्र में 69 विकेटों का नया रिकॉर्ड

इस क्रम में हर्ष दुबे ने एमडी निद्धीश (1) के रूप में पारी का नौवां विकेट गिराया और एक सत्र में सर्वाधिक 69 विकेटों का नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन के एक सत्र में सर्वाधिक 68 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। पेसर दर्शन नालकंडे ने भी 52 रन देकर हर्ष व पार्थ के ही समान तीन विकेट लिए।

Exit mobile version