Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय वॉलीबॉल : केरल व रेलवे के बीच दोनों वर्गों में खिताबी मुलाकात तय, पुरुष वर्ग में गत उपजेता सर्विसेज परास्त

Social Share

वाराणसी, 10 जनवरी। केरल व भारतीय रेलवे की टीमों ने यहां 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में अपना पराक्रमी प्रदर्शन जारी रखते हुए दोनों वर्गों के फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है। महिला खिताब के लिए तो गत चैम्पियन केरल व गत उपजेता रेलवे के बीच एक बार फिर खिताबी मुलाकत करेगी।

केरल के पुरुषों ने पंजाब को सीधे सेटों में शिकस्त दी

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में नगर निगम के सहयोग से वाराणसी में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता के सातवें दिन देर शाम पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइलन में रेलवे ने जबर्दस्त संघर्ष के बीच 3-2(22-25, 25-23, 21-25, 25-17, 15-13) की जीत हासिल की और गत उपजेता सर्विसेज की चुनौती तोड़ दी। फाइनल में रेलवे की टक्कर केरल से होगी, जिसने दिन के अंतिम सेमीफाइनल में पंजाब को सीधे सेटो में 3-0(25-23, 25-23, 25-22) से परास्त किया।

हरियाणा व राजस्थान की महिला टीमें सेमीफाइनल में परास्त

उधर लगातार छठी उपाधि जीतने के लिए प्रयासरत केरल की महिला टीम ने दिन में खेले गए सेमीफाइनल में हरियाणा को 3-0(25-19, 25-21, 35-33) की आसान शिकस्त दी। एक दिन पहले क्वार्टर फाइनल में मेजबान उत्तर प्रदेश की चुनौती तोड़ने वाले केरल की अब रेलवे से टक्कर होगी, जिसने एक सेट गंवाने के बाद राजस्थान को 3-1(25-13, 25-16, 24-26, 25-19) से परास्त किया।

इन अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

सेमीफाइनल मैचों के दौरान आए आतिथियों में शामिल बीएचयू के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, एमएलसी विनीत सिंह, कैंट विधानसभा के विधायक माननीय सौरभ श्रीवास्तव और भाजपा महानगर अघ्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी और सचिव सर्वेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।

दोनों डिप्टी सीएम होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीद्वय – केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबलों व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और विजेता टीमों और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

चैम्पियन टीमों को बराबर 2.50 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी

चैम्पियनशिप जीतने वाली महिला व पुरुष टीमों को बराबर 2.50 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। वहीं द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.50-1.50 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। महिला व पुरुष वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। इनमें बेस्ट अटैकर, बेस्ट ब्लॉकर, बेस्ट सेटर, बेस्ट यूनिवर्सल, बेस्ट लिबरो और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की श्रेणी में चुने गए खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

रविवार के मैच : प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे से कोर्ट नंबर-1 और 2 पर महिला व पुरुष वर्ग के हार्डलाइन मैच (कांस्य पदक) एक साथ शुरू होंगे। महिला वर्ग में राजस्थान व हरियाणा तथा पुरुष वर्ग में सर्विसेज व पंजाब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। इसके बाद महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पूर्वाह्न 10.30  बजे से खेला जाएगा जबकि पुरुष वर्ग की खिताबी टक्कर अपराह्न 1.30 बजे से होगी।

Exit mobile version