नई दिल्ली, 17 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार ने शुक्रवार की शाम अपनी ही पार्टी AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर ‘गलत कहानी गढ़ने’ और ‘दुर्भावनाग्रसित काररवाई’ का आरोप लगाया। इससे पहले मालीवाल ने गुरुवार को कुमार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि बिभव ने पूरी ताकत से उन पर हमला किया, थप्पड़ मारे और उनकी छाती और पेट पर लात मारी थी।
AAP सांसद पर लगाया ‘दुर्भावनाग्रसित काररवाई‘ का आरोप
बिभव कुमार की लिखित शिकायत में, जिसे ‘आप’ के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा साझा किया गया था, केजरीवाल के सहयोगी ने दावा किया कि मालीवाल ने अवैध रूप से मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश किया और सुरक्षा उल्लंघन किया।
Written Compliant submitted by email by Shri Bibhav Kumar against Ms Swati Maliwal to SHO Civil Lines on 17.05.2024 pic.twitter.com/vCL4LlRKOO
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2024
शिकायत में कहा गया है, ‘स्वाति मालीवाल जबर्दस्ती और अनाधिकृत रूप से मुख्यमंत्री आवास में घुस गईं। उन्होंने न केवल सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई, हंगामा किया और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की, वरन अब अधोहस्ताक्षरी शिकायतकर्ता को झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं ताकि उस पर अनुचित दबाव बनाया जा सके।’
स्वाति मालीवाल का पलटवार – ‘एक गुंडे के दवाब में आम आदमी पार्टी ने हार मान ली’
चूंकि मालीवाल झूठे बयान और दुर्भावनापूर्ण काररवाई के तहत एक गलत कहानी बना रही हैं, लिहाजा बिभव कुमार ने SHO सिविल लाइंस को प्रेषित शिकायत में ‘सही तथ्य’ बताए।
स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट से संबंधित अन्य खबरें
NCW ने मालीवाल से मारपीट मामले में केजरीवाल के सहयोगी को किया तलब
मालीवाल के साथ मारपीट का मामला : सीएम केजरीवाल के निजी सहायक NCW के सामने पेश नहीं हुए
स्वाति मालीवाल की FIR में खुलासा – बिभव ने लात से पेट और छाती पर मारा
स्वाति मालीवाल बोलीं – ‘राजनीतिक हिटमैन’ ने एक बार फिर खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं
AAP का आरोप – ‘भाजपा ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा’
स्वाति मालीवाल का पलटवार – ‘एक गुंडे के दवाब में आम आदमी पार्टी ने हार मान ली’