Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : राम-कृष्ण को न मानने का एलान करने वाले केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा

Social Share

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बीते दिनों उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया था, जहां लोगों ने कई हिन्दू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी। इसको लेकर भाजपा ‘आप’ सरकार पर हमलावर थी।

‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘इस घटना के बाद से मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। मैं अपने समाज के हक की लड़ाई आगे भी लड़ता रहूंगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए।’

गौरतलब है कि गत पांच अक्टूबर को राजेंद्र पाल गौतम ने खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं। खुद को बुद्ध उपासक बताते हुए हिन्दू धर्म से दूर रहने का बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि 10 हजार से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद व छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version