Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल का आरोप- केंद्र ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस बनाया, अब मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 जून। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आज सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने कहा है केंद्र सरकार ने ईडी की मदद से सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस बनाया और अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि मेरी पीएम मोदी से अपील है कि वह हमारे मंत्रियों को एक-एक करके नहीं, बल्कि एक साथ गिरफ्तार कराएं। हमें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता है।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी मामला तैयार करने को कहा है।” उन्होंने कहा, ”मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं, आजाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, मनीष जी ने इन बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है।”

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उन्हें रोकना चाहते हैं. परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे।”

केजरीवाल ने कहा, ”मेरा प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक एक करके जेल में डालने की बजाए आप AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ़्तार करते हैं, इससे जनता के कामों में बाधा होती है।”

Exit mobile version