नई दिल्ली, 18 मई। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बिभव को सीएम केजरीवाल के आवास से पकड़ा गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने गत 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के मामले में गत गुरुवार (16 मई) को बिभव कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (बी) (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) सिविल लाइंस पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की थी।
स्वाती मालीवाल ने कथित हमले के बारे में शुक्रवार को दिन में तीस हजारी कोर्ट जाकर मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था जबकि शाम को बिभव कुमार ने भी कथित तौर पर उन पर हमला करने और सीएम के आवास पर हंगामा करने के लिए मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई लिखित शिकायत
सिविल लाइंस पुलिस थाने में बिभव से की जा रही पूछताछ
इस बीच डीसीपी (उत्तर) अंजिता चेप्याला के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार को सीएम के आवास पर पहुंची, जहां से उसने बिभव को पकड़ लिया और उसे लेकर सिविल लाइंस थाने ले आई, जहां फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
बिभव कुमार की कानूनी टीम को थाने में प्रवेश की अनुमति नहीं
वहीं बिभव कुमार की एक कानूनी टीम भी सिविल लाइंस पुलिस थाने पहुंच गई है, लेकिन उसे परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बिभव की कानूनी टीम के एक सदस्य संजीव ने थाने के बाहर मीडिया से कहा, ‘हम यहां बिभव के लिए हैं। हम पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है और हमें अंदर नहीं जाने दे रही है। बिभव कुमार ने पहले ही लोगों को एक मेल भेजकर कहा था कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।’
नया सीसीटीवी फुटेज जारी, केजरीवाल के घर से बाहर निकलती दिखीं स्वाति
इस बीच, आज सोशल मीडिया पर एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से बाहर निकलते देखा जा सकता है। आम आदमी पार्टी की ओर से यह वीडियो क्लिप जारी की गई है।
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
दो कैमरों से लिए गए 13 मई के इस सीसीटीवी फुटेज में एक महिला सुरक्षाकर्मी मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है। मालीवाल को खुद को ‘पकड़’ से छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को धक्का देते देखा जा सकता है।