नई दिल्ली, 9 जनवरी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरक्षण कार्ड खेल दिया है। इस क्रम में दिल्ली के पूर्व सीएम ने जाट समुदाय को साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के जाटों से चार बार अन्य पिछडा वर्ग (OBC) लिस्ट में जोड़ने का वादा किया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने अब पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाटों के साथ पांच अन्य जातियों को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की मांग की है।
केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय कर रही है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/AaDbdlLBI8
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
सरकार बनने पर जाटों के आरक्षण के लिए संघर्ष करने का वादा भी किया
अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की संस्थाओं में राजस्थान के जाटों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाटों को नहीं। उन्होंने सरकार बनने पर जाटों के आरक्षण के लिए संघर्ष करने का वादा भी किया। पूर्व सीएम ने जाटों के अलावा रावत, रोनियार, राय तंवर, चारण और ओड का भी जिक्र किया।
केंद्र की नीतियों में कई विसंगतियों की ओर आकृष्ट कराया ध्यान
केजरीवाल ने पीएम मोदी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने और गृह मंत्री ने कई बार दिल्ली के जाटों से वादा किया किया कि उन्हें केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों में कई विसंगतियां हैं जिनकी ओर वह ध्यान खींचना चाहते हैं।
BJP की केंद्र सरकार पिछले 10 साल से जाट समाज को दे रही धोखा, अब पूरा करे अपना वादा‼️
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल कर बीजेपी के वादे को पूरा करने को कहा👇 pic.twitter.com/2iTYu41nIJ
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
राजस्थान से आने वाले जाट समाज को आरक्षण, दिल्ली के जाट वंचित
AAP नेता ने लिखा, ‘मुझे पता चला कि केंद्र की ओबीसी लिस्ट में होने की वजह से राजस्थान से आने वाले जाट समाज के युवाओं को दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलता है, दूसरी तरफ दिल्ली के ही जाट समाज को दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि आपकी सरकार ने दिल्ली में जाट समाज को ओबीसी आरक्षण होने के बावजूद उन्हें केंद्र लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। यह दिल्ली के जाट समाज के साथ धोखा है और 10 साल से केंद्र सरकार लगातार धोखा दे रही है।’
केंद्र सरकार दूर करे विसंगतियां
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, एनडीएमसी, डीडीए, एम्स, सफरदरजंग, राम मनोहर लोहिया जैसे केंद्र सरकार के कई संस्थानों में नौकरियां नहीं हैं, जिनमें केंद्र सरकार के नियम लागू होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी की वजह से दिल्ली के ओबीसी समाज के हजारों युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘जाट समाज व ओबीसी की पांच अन्य जातियों के साथ केंद्र सरकार के ये पक्षपातपूर्ण रवैया इन जातियों के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के उचित अवसर हासिल नहीं होने दे रहा है। इसलिए केंद्र सरकार को तुरंत केंद्रीय ओबीसी सूची की विसंगतियों में सुधार कर दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त सभी जातियों को केंद्र सरकार के संस्थानों में भी आरक्षण का लाभ देना चाहिए। मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा।’
केजरीवाल ने कहा है कि सिर्फ जाट समाज नहीं बल्कि रावत, रोनियार, राय तंवर, चारण और ओड जातियों को भी दिल्ली सरकार में ओबीसी दर्जा दिया हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार इन जातियों को दिल्ली में मौजूद अपने संस्थानों में ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है।