Site icon hindi.revoi.in

भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग पर घिरे केजरीवाल, भाजपा ने बताया नया स्टंट

Social Share

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग कर चौतरफा घिर उठे हैं और भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई है। भाजपा को तो आम आदमी पार्टी पर हमले का ऐसा मौका मिल गया है, जिसकी बीते कई दिनों से उसे तलाश थी। सीएम केजरीवाल की इस मांग की दिल्ली भाजपा के नेता एक स्वर में आलोचना करते हुए उसे गुजरात चुनाव से जोड़कर नया स्टंट बता रहे हैं।

जिहादियों के मुंह में हिन्दू देवी-देवताओं का भाव आ गया – कपिल मिश्रा

पहले तो दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उसके बाद अब भाजपा के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने भी अपने तीखे बयान से केजरीवाल की क्लास लगा दी है। कपिल ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करके सीएम अरविंद केजरीवाल को जेहादी बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का प्रभाव है कि सबको भगवान की याद आ जाती है।

कपिल मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए जो कैप्शन लिखा है, वह निश्चित तौर पर बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब की औलादों को भी भगवान गणेश लक्ष्मी याद आ गए। जिहादियों के मुंह में हिन्दू देवी-देवताओं का भाव आ गया, लगता है कहीं पे चुनाव आ गया। ये मोदी की लाठी है, सबको भगवान याद दिला देती है।’

इससे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग करके ढकोसला कर रहे हैं। बकौल तिवारी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हिन्दू विरोधी है और उसके विधायक-मंत्री अक्सर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं।

मनोज तिवारी बोले – राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगा लिया

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके मंत्री, पार्टी के गुजरात प्रमुख और अन्य नेताओं ने हिन्दू देवताओं को गाली देने के साथ और बहुत कुछ कहा है, फिर भी और वो पार्टी में हैं। वे गुजरात चुनाव में अपना चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं। राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगा लिया है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ धन और भाग्य के प्रतीक लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापने की मांग की है। केजरीवाल ने अपने बयान में इंडोनेशिया का हलावा देते हुए कहा कि जब वो अपनी करेंसी पर हमारे देवी-देवताओं की तस्वीर प्रकाशित कर सकते हैं तो भला भारत सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है।

केजरीवाल अपनी मांग के संबंध में जल्द ही भारत सरकार को चिट्ठी लिखेंगे

केजरीवाल ने कहा कि वो अपनी मांग के संबंध में जल्द ही भारत सरकार को चिट्ठी लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि भविष्य में छपने वाली करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर भी छापें।

Exit mobile version