नई दिल्ली, 9 जनवरी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर तुरंत छापा मारने की मांग रखी और दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने-हटाने को लेकर भाजपा पर हेरफेर करने का आरोप लगाया।
Arvind Kejriwal Exposes BJP’s Dirty Tactics!🔥
AAP National Convenor @ArvindKejriwal meets the chief election commissioner and submits a letter demanding action against the illegal practices of Parvesh Verma & local DEO should be immediately suspended.
Will the Election… pic.twitter.com/Fd0aoMYQyr
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा सरेआम महिलाओं को 1100 रुपये बांटते हुए चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन कर रहे हैं। वह नौकरियों का झांसा देकर वोट भी मांग रहे हैं। इसके बाद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड करने की मांग चुनाव आयोग से की।
नई दिल्ली सीट पर बड़े स्कैम का लगाया आरोप
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के तफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसम्बर के बाद से सात जनवरी तक 22 दिनों में साढ़े पांच हजार वोट कटने के लिए आ गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा में कुल वोट एक लाख हैं और 22 दिनों में साढ़े 5 हजार मतलब साढ़े पांच प्रतिशत वोट कटने के लिए आ गए हैं। जाहिर तौर पर ये आवेदन गड़बड़ हैं। निचले अधिकारियों ने जब इन पर सुनवाई की और उन लोगों को बुलाया गया, जिनके नाम से ये वोट काटने के आवेदन दिए गए थे, तो उन सभी लोगों ने कहा कि हमने आवेदन नहीं दिया था। इसका मतलब बहुत बड़े स्तर पर स्कैम चल रहा है।’
Chief Election Commissioner से मिलने के बाद @ArvindKejriwal जी का मीडिया से संबोधन | LIVE https://t.co/vtR3LKg2ME
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
नई दिल्ली सीट पर 18.5% वोटों की हेराफेरी
AAP नेता ने कहा, ‘इसके अलावा हमने चुनाव आयोग से कहा कि 15 दिसम्बर से आठ जनवरी तक 13 हजार नए वोटर बनने के लिए आवेदन आए। एक लाख वोटर की असेंबली है, छोटी सी विधानसभा है, उसमें 13 हजार नए लोग कहां से आ गए। पिछले 15 दिनों में कहां से आ गए। जाहिर है यूपी और बिहार से लोगों को ला लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग। तो हमने उनसे कहा कि इस तरह इतने बड़े स्तर पर वोटों की हेराफेरी हो रही है। साढ़े 18 प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा की इधर से उधर कर दी जाएगी तो ये चुनाव थोड़ी है, फिर तो केवल तमाशा है, नाटक है।’
प्रवेश वर्मा बोले – केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाएगी
फिलहाल केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘दिल्ली देहात में – चाहे वहां जाट रहते हैं, गुज्जर रहते हैं या राजपूत, त्यागी, यादव – सारी की सारी 36 बिरादरियों ने फैसला किया है कि दिल्ली देहात में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं देनी है। साथ ही इनके नेताओं को भी घुसने नहीं देना है। अरविंद केजरीवाल को मैं चुनौती देता हूं कि दिल्ली देहात में जाकर देखिए, लोग आपको काला झंडा दिखाने को तैयार हैं। आपकी वहां पर लोग जमानत जब्त करने को तैयार हैं।’
‘हार सामने दिखने लगी तो केजरीवाल मुझपर ऐसे आरोप लगा रहे‘
प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘जब केजरीवाल को लग रहा है कि नई दिल्ली सीट हार जाएंगे, उनको सीट हारती हुई दिख रही है, तो आज वो मुझ पर ऐसे-ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि मैं वोटर लिस्ट से नाम कटवा रहा हूं, मैं जॉब फेयर करवा रहा हूं, मैं लाड़ली योजना चला रहा हूं। यदि आपने 11 वर्षों में कुछ एक काम भी किया होता तो आपको ये इस तरह चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप चुनाव लड़िए, शांति से लड़िए, बिना भेदभाव के, बिना हमें जातियों में बांटकर और उसके बाद में दिल्ली की जनता पर फैसला छोड़ दीजिए।’