नई दिल्ली, 3 जनवरी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ‘शीशमहल’ वाले कटाक्ष पर यह कहते हुए पलटवार किया कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती। उन्होंने ‘आप’ को आप’दा’ कहने पर भी जवाब दिया और कहा कि ‘आपदा’ दिल्ली में नहीं भाजपा में है।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने आज दिल्ली के अशोक विहार में राजधानी को 4500 करोड़ रुपए की सौगात देते हुए ‘शीशमहल’ का जिक्र किया और नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि उनका अपना कोई घर नहीं है। वह भी अपने लिए कोई ‘शीशमहल’ बनवा सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का मकान देना है। ज्ञातव्य है कि बतौर सीएम केजरीवाल जिस घर में रहते थे, उसे भाजपा शीशमहल कहती है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने इस में सुख-सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए।
‘कुछ काम करके दिखाते तो 39 मिनट तक गालियां देने की जरूरत न पड़ती‘
पीएम मोदी की ओर से किए गए हमलों का जवाब देने के लिए केजरीवाल ने आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने उन्हें गालियां दीं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जो 43 मिनट के भाषण में वह गिनाके गए हों। यदि उन्होंने 10 वर्षों में काम किए होते तो उन्हें दिल्ली के लोगों को 39 मिनट तक गालियां ना देनी पड़ती।
प्रधानमंत्री जी ने आज दिल्ली के लोगों को ख़ूब गालियाँ दीं। प्रधानमंत्री जी, दिल्ली के लोगों का जवाब भी सुनिए- https://t.co/sCNSwi0Rxv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2025
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने इतने काम दिल्ली में किए हैं कि गिनाने में कई घंटे लग जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ काम करके दिखाते तो उन्हें हमें 39 मिनट तक गालियां देने की जरूरत ना पड़ती। पीएम मोदी ने आज दिल्ली में भाषण 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से 39 मिनट उन्होंने दिल्ली के लोगों को और लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी हुई सरकार को गाली दी।’
दिल्ली में ‘आप‘दा‘ कहने पर पीएम को जवाब
प्रधानमंत्री की ओर से यह कहे जाने पर कि ‘आप’ दिल्ली में ‘आप’दा’ बनकर आई, केजरीवाल ने कहा, ‘आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई है। पहली आपदा – भाजपा के पास सीएम चेहरा नहीं है, दूसरी आपदा – भाजपा के पास नैरेटिव नहीं है। तीसरी आपदा – भाजपा के पास कोई अजेंडा नहीं है।’ एक अन्य आपदा दिल्ली में कानून व्यवस्था की है।
पीएम मोदी के ‘शीशमहल‘ वाले तंज पर क्या बोले केजरीवाल
‘शीशमहल’ को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी से संबंधित एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘2700 करोड़ रुपये का अपने लिए घर बनाने वाला, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाला, 10 लाख का सूट पहनने वाला, उसके मुंह से शीशमहल की बातें अच्छी नहीं लगती। मैं व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता। मैं गाली-गलौच की राजनीति नहीं करना चाहता। मैंने काम इतने किए हैं 10 वर्षों में। मैं काम की राजनीति करना चाहता हूं।’