Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल ने अब पीएम मोदी को लिखा पत्र – ‘नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो से बरसेगी कृपा, देश करेगा तरक्की’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग दोहराई है। केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखरकर सभी भारतीयों की ओर से करेंसी पर गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगाने का निवेदन किया है।’ दो दिन पहले भी सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात को सबके सामने रखा था।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए।’ उन्होंने इसी के साथ पीएम मोदी को लिखा पत्र भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी ओर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है। हमारे देश में इतने गरीब लोग क्यों हैं?’

केजरीवाल ने पत्र में आगे लिखा, ‘एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत की जरूरत है तो वहीं दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा।’ पत्र में केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में उठाई इस मांग का भी जिक्र किया।

Exit mobile version