Site icon hindi.revoi.in

सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवालः सचदेवा ने किया पलटवार

Social Share

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा के खिलाफ जारी किये गये पोस्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और कहा है कि केजरीवाल सत्ता जाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

सचदेवा ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता शुभेनदू शेखर अवस्थी और यासिर जिलानी भी उपस्थित थे। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ सुनाई दे रही है, जो उनसे कह रही की दिल्ली की सत्ता अब उनसे दूर हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कल शाम पूर्वांचल के लोगों को नकली वोटर बताया था, जिससे उनके मन का वो काला सच फिर से सामने आया, जो पहली बार 2019 में नजर आया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जेल से बेल तो मिल गई, लेकिन उसी दिन से उनकी राजनीतिक शख्सियत खत्म हो गई है।

भाजपा नेता कहा, “सत्ता खोने का बदला केजरीवाल जी आप दिल्ली वालों से ले रहे हैं, केजरीवाल जी आप भाजपा को कोस लीजिए, लेकिन प्लीज दिल्ली में तनाव ना फैलाईये, दिल्ली का विकास रोक कर, खजाना लूट कर आपने बहुत नुकसान कर दिया है। अब दिल्ली का सामुदायिक सौहार्द ना बिगाड़ो भाई।”
उन्होंने कहा कि कुर्सी नाटक से आज सुबह जारी एक घटिया पोस्टर तक आपने गत चार माह में हर सुबह दिल्ली भाजपा को कोसा है, लेकिन श्री केजरीवाल जी दिल्ली अब और यह नहीं सह पायेगी। उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल आपका आज का पोस्टर आपके चरित्र को, आपकी हताशा को दर्शाता है। भाजपा इसकी निंदा करती है और थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो इसको वापस लीजिए।”

उन्होंने कहा कि गत 13 सितंबर को उच्चतम न्यायालय की ओर से सख्त शर्तों के साथ एक कागज़ी मुख्यमंत्री के रूप में जेल से बाहर आये श्री केजरीवाल ने उसी दिन इस्तीफा ना देकर अपनी राजनीतिक आत्महत्या की ली थी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें जनता तय करे, दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।

Exit mobile version