Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल सरकार की घोषणा – दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, पहले कल-कारखाने खुलेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते असर से उत्साहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जाएगा। इस क्रम में पहले निर्माण संबंधित कार्य के साथ कल-कारखानों को खोलने का फैसला किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम दिल्ली में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलेंगे। दिल्ली में दैनिक आधार पर 1,100 के करीब नए केस के बीच संक्रमण दर घटकर 1.5% हो गई है और अब अनलॉक करने का टाइम है। आज उप राज्यपाल की अध्यक्षता में डीडीएम की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला हुआ।’

कोरोना से लड़ाई अभी जीती नहीं है

केजरीवाल ने कहा, ‘बड़ी मुश्किल से कोरोना काबू में आया है, अभी लड़ाई जीती नहीं है। इसीलिए लॉकडाउन धीरे धीरे खोल रहे हैं। सबसे पहले उन लोगों का ध्यान रखना है, जो समाज का सबसे गरीब तबका है, मजदूर हैं, प्रवासी हैं। इसलिए फैसला लिया गया कि सोमवार से कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की गतिविधियों को खोला जाएगा। अगले एक हफ्ते के लिए ये दोनों सेक्टर खुले रहेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘धीरे-धीरे केस और संक्रमण दर कम हो रही है। अस्पतालों के अंदर बेड मिलने में दिक्कत नहीं है। आईसीयू और ऑक्सीजन बेड खाली हैं। यह समय धीरे-धीरे अनलॉक करने का है। कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बनाकर चलना है।’

जनता के सुझाव पर हर हफ्ते चरणबद्ध अनलॉक होगा

केजरीवाल ने कहा, ‘अब हम हफ्ता दर हफ्ता जनता के सुझाव और एक्सपर्ट से राय लेकर लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते अगर बीच में लगा कि कोरोना बढ़ने लगा तो हमें अनलॉक की प्रक्रिया को भी रोकना पड़ेगा। आप सभी लोगों से अपील है कि कोरोना से संबंधी जो भी एहतियात हैं, उसको जरूर बरतें।’

गौरतलब है कि कोरोना के तेज फैलाव के बीच दिल्ली में गत 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। उसके बाद से अब तक लॉकडाउन की अवधि पांच बार बढ़ाई जा चुकी है और पांचवीं बार बढ़ाए गए लॉकडाउन की मियाद 31 मई, सोमवार को भोर में पांच बजे खत्म होनी है।

दिल्लीवासियों से अपील करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, सभी लोगों की मदद की जरूरत है। जब नियम का पालन करेंगे, तभी दिल्ली में सभी आर्थिक गतिविधियां खुल पाएंगी। अगर कोरोना फिर से बढ़ने लगेगा तो फिर हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। हम नहीं चाहते हैं लॉकडाउन लगाना क्योंकि लॉकडाउन कोई अच्छी चीज नहीं है।

केजरीवाल ने आमजन से कहा, अभी जब तक जरूरत न हो, घर से बाहर न निकलें। यह समय बहुत ही नाजुक है। हम सभी को बहुत गंभीरता से आचरण करना है ताकि हम सब मिलकर दिल्ली को बचा सकें और देश को बचा सकें। कोरोना नियमों की अनदेखी एकदम मत करें और जब तक जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें।’

दिल्ली सरकार के फैसले से व्यापारी नाखुश

फिलहाल दिल्ली सरकार की अनलॉक प्रक्रिया को लेकर व्यापारियों ने नाखुशी जताई है। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा की निश्चित रूप से दिल्ली में कोरोना को और अधिक न बढ़ने देना केवल सरकार की ही नहीं बल्कि व्यापारियों की भी प्राथमिकता है, लेकिन बाज़ारों को न खोले जाने का कोई औचित्य समझ से परे है।’

दिल्ली में अब 15 हजार के कम एक्टिव केस

इस बीच दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी धीमा पड़ चुकी है। शुक्रवार की शाम जारी स्वास्थ्य विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1,141 नए केस दर्ज किए गए तो 2,799 लोग स्वस्थ हुए और 139 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अब कुल 14,581 सक्रिय मामले हैं। यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 7.46% और मृत्यु दर 1.68% है।

Exit mobile version