Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने एक माह बाद घटाया वैट, अब 8 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल

Social Share

नई दिल्ली, 1 दिसंबर। केंद्र सरकार की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या यानी तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा के लगभग एक माह बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी दिल्लीवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम कम कर दिए हैं। इस क्रम में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से 19.40 फीसदी कर दिया गया। इसके बाद आज मध्यरात्रि बाद से पेट्रोल के दाम आठ रुपये कम हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में दी फैसले की जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया। वैट की दर 30% से घटाकर 19.4% कर दी। एनसीआर के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया। मैं उम्मीद करता हूं कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।’

केंद्र सरकार ने गत 3 नवंबर को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगादार बढ़ रहे थे। कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से भी आगे जा चुका था। फिलहाल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क्रमश: पांच और दस रुपये कम कर दी थी। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट गई थीं।

केंद्र के फैसले के बाद ज्यादातर एनडीएशासित राज्यों ने भी अपने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था। कुछ दिनों के बाद पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने भी ऐसा ही निर्णय लेते हुए जनता को राहत दी। फिलहाल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट करने में लगभग एक माह का समय लिया।

तेल कम्पनियों ने भी एक माह में नहीं बढ़ाई कीमत

दिलचस्प यह है कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से तेल कम्पनियों ने भी अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएएल) के अनुसार एक दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। फिलहाल बुधवार को आधी रात के बाद से पेट्रोल के दाम आठ रुपये कम हो जाएंगे। यदि गुरुवार को तेल कम्पनियां पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं करतीं तो फिर एक लीटर पेट्रोल तकरीबन 95 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल का मौजूदा भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

Exit mobile version