Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव में केजरीवाल को लगा झटका, AAP उम्‍मीदवर ने BJP कैंडीडेट को दिया समर्थन

Social Share

कच्‍छ, 28 नवंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। अबडासा से आप ने वसंत वलजीभाई खेतानी को टिकट दिया था, लेकिन रविवार को उन्‍होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद उन्‍होंने अबडासा के वोटर्स से भाजपा उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को वोट देकर जीताने की अपील की। बता दें कि पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई उम्‍मीदवारों ने भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार तो मतदान से पहले ही पाला बदल रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के बीच गुजरात में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसका खामियाजा पार्टी को अगामी विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है। दरअसल, इसुदान गढ़वी को आप का मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना कुछ पार्टी नेताओं को ठीक नहीं लग रहा है। सूत्रों की मानें तो गढ़वी से कई नेता काफी नाराज हैं। इन्‍हीं में से एक हैं वसंत खेतानी, जिन्‍होंने अब पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल की गुजरात के लिए तैयार की गई रणनीति जरूर बिगड़ेगी।

आप में बगावत के सुर का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सूरत ईस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी की सूरत ईस्ट सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी समाप्त हो गई थी। इस मामले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए थे।

अब वसंत खेतानी की वजह से अबडासा विधानसभा सीट से भी आप की दावेदारी खत्‍म हो गई है। बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होने जा रहे हैं। कच्‍छ के अबडासा विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार कांग्रेस प्रत्‍याशी ने जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version