Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल का दावा- सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ

Social Share

नई दिल्ली, 27 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ज्यादातर अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन सिसोदिया को गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।”

उन्होंने कल अपने बयान में कहा था , “मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।’’ ग़ौरतलब है कि श्री सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद कल गिरफ्तार किया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version