Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना : अयोध्या के लिए पहली ट्रेन 3 दिसंबर को होगी रवाना

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत रामलला का दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी। केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी और इस ट्रेन से यात्रा के लिए बुजुर्गों (60 वर्ष या उससे ऊपर) से अधिकतम आवेदन करने करने की अपील की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों के लिए आज एक खुशखबरी है। मैं पिछले महीने अयोध्या गया था। वहां पर रामलला के दर्शन हुए और बहुत अच्छा लगा। जब मैं वहां से बाहर निकला तो मन में एक भाव आया कि हे भगवान! मुझे इतनी शक्ति और योग्यता देना कि मैं देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के दर्शन करा सकूं।’

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रायोजना के तीर्थस्थलों में अयोध्या भी शामिल

सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमारी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना में शामिल 12 जगहों पर अपने बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करने जा सकते हैं। इन 12 जगहों में से कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान को चुन सकता है। इसमें हम पुरी, द्वारकाधीश, हरिद्वार, रामेश्वरम, शिरडी और अजमेर समेत कई जगह ले जाते हैं। अयोध्या से वापस दिल्ली आते ही हमने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया। इस तीर्थ यात्रा योजना में दिल्ली का रहने वाला कोई भी बुजुर्ग इसका लाभ उठा सकता है। वह अपने साथ अटेंडेंट के तौर पर अपने घर के किसी एक युवा व्यक्ति भी लेकर जा सकता है। एक बुजुर्ग के साथ एक युवा व्यक्ति को जाने की अनुमति है।’

दिल्ली में अब तक 36 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं

उन्होंने बताया, ‘दिल्ली में अब तक 36 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। अयोध्या दर्शन के लिए इच्छुक दिल्ली के पात्र लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। तीर्थ यात्रियों की संख्या अधिक होने पर हम दूसरी ट्रेन लगाएंगे, लेकिन मैं हर एक को रामलला के दर्शन कराकर लाऊंगा।’

वेलांकन्नी चर्च को भी तीर्थ यात्रा की सूची में  जल्द शामिल किया जाएगा

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘क्रिश्चियन (ईसाई) भाइयों की मांग थी कि इस लिस्ट में उनका कोई तीर्थ स्थान शामिल नहीं है। आज मैं उनके लिए भी एक अच्छी खबर देना चाहता हूं। बहुत सारे ईसाई भाई वेलांकन्नी चर्च जाना चाहते हैं। हम बहुत जल्द ही वेलांकन्नी चर्च को भी तीर्थ यात्रा की सूची में शामिल करने जा रहे हैं और अब ईसाई भाई भी अपनी मर्जी के मुताबिक तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे।’ यह चर्च तमिलनाडु के कोरमंडल समुद्रतट पर नागपट्टनम जिले में स्थित है।

Exit mobile version