नई दिल्ली, 24 नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत रामलला का दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी। केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी और इस ट्रेन से यात्रा के लिए बुजुर्गों (60 वर्ष या उससे ऊपर) से अधिकतम आवेदन करने करने की अपील की।
दिल्ली के अपने सभी बुज़ुर्गों को अब अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों के लिए भेज रहे हैं। अयोध्या के लिए हमारी पहली ट्रेन 3 दिसम्बर को रवाना हो रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/CUtfzUrCHv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 24, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों के लिए आज एक खुशखबरी है। मैं पिछले महीने अयोध्या गया था। वहां पर रामलला के दर्शन हुए और बहुत अच्छा लगा। जब मैं वहां से बाहर निकला तो मन में एक भाव आया कि हे भगवान! मुझे इतनी शक्ति और योग्यता देना कि मैं देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के दर्शन करा सकूं।’
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तीर्थस्थलों में अयोध्या भी शामिल
दिल्ली में अब तक 36 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं
उन्होंने बताया, ‘दिल्ली में अब तक 36 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। अयोध्या दर्शन के लिए इच्छुक दिल्ली के पात्र लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। तीर्थ यात्रियों की संख्या अधिक होने पर हम दूसरी ट्रेन लगाएंगे, लेकिन मैं हर एक को रामलला के दर्शन कराकर लाऊंगा।’
वेलांकन्नी चर्च को भी तीर्थ यात्रा की सूची में जल्द शामिल किया जाएगा