Site icon Revoi.in

यूपी चुनाव : केजरीवाल ने लखनऊ में फूंका चुनावी बिगुल, घोषणाओं की लगाई झड़ी

Social Share

लखनऊ, 2 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात, उत्तराखंड, पंजाब व गोवा के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश का रुख किया और प्रदेश की राजधानी में आयोजित एक महारैली के जरिए पार्टी का चुनावी बिगुल फूंक दिया। स्मृति उपवन मैदान में आयोजित ‘आप’ की इस रैली में केजरीवाल ने न सिर्फ सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला वरन अन्य राज्यों की भांति यहां भी वादों और घोषणाओं की झड़ी लगा दी।

सपा ने कब्रिस्तान और योगी ने सिर्फ श्मशान बनवाए, मैं स्कूल बनवाऊंगा

सीएम केजरीवाल ने तंज कसते कहा, ‘यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने आकर कहा था कि अगर यूपी में कब्रिस्तान बनते हैं तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए। पुरानी सरकार ने सिर्फ कब्रिस्तान बनवाए और योगी सरकार ने सिर्फ श्मशान घाट बनवाए, हमें मौका मिलने पर आपके बच्चों के लिए स्कूल और सबके लिए अस्पताल बनवाए जाएंगे।’

कोविड मैनेजमेंट को लेकर पूरी दुनिया में यूपी की थू-थू हुई

केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में योगी सरकार ने न केवल श्मशान बनवाए, बल्कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को वहां तक पहुंचाने का काम भी किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना काल में पूरी दुनिया में यूपी की कोविड मैनेजमेंट को लेकर थू-थू हुई, उस पर पर्दा डालने के लिए अमेरिका की सबसे बड़ी मैगजीन में योगी सरकार को 10-10 पेज के विज्ञापन देने पड़े। इन विज्ञापनों पर राज्य की सरकार ने करोड़ों रुपये फूंक दिए।

दिल्ली के बाद अब यूपी के सरकारी स्कूलों को सुधारेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘शिक्षा को लेकर 70 साल बाद भी हम बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा नहीं कर पाए, जिसमें उन्होंने सबको शिक्षित करने की बात कही थी। लेकिन भले ही मेरी पूरी जिंदगी उनका यह सपना पूरा करने में चली जाए, मैं ये काम करके रहूंगा। सभी दलों ने जान-बूझकर लोगों को अनपढ़ और गरीब रखा। यदि हमने पांच वर्षों में दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो क्या यूपी में नहीं हो सकते थे? लेकिन अब हम यह काम पूरा करेंगे।’

मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का ऊपर वाले ने हमें ही वरदान दिया है

केजरीवाल ने कहा, ‘24 घंटे मुफ्त बिजली देना आसान काम नहीं है। यह एक चमत्कार की तरह है। इस काम के लिए ऊपर वाले ने हमें ही वरदान दिया है। केजरीवाल ही यह कर सकता है और कोई नहीं कर सकता। हमारी सरकार की वजह से दिल्ली में 35 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं।’

‘आप’ संयोजक केजरीवाल ने अखिलेश यादव की घोषणा पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘आजकल कई दल जगह जगह जाकर 300 यूनिट और 200 यूनिट फ्री बिजली देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह कोई नहीं दे सकता। इसका फॉर्मूला सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार को आता है।’ गौरतलब है कि नए साल पर अखिलेश यादव ने एलान कर दिया कि 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी, साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए भी फ्री बिजली दी जाएगी।

अयोध्या और अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा कराने का भी वादा

अरविंद केजरीवाल ने यूपी की जनता को मुफ्त बिजली और नौकरी देने के साथ-साथ तीर्थ यात्रा योजना के तहत धर्मस्थलों पर भेजने का भी एलान किया। उन्होंने कहा, ‘यूपी में अगर हमारी पार्टी को मौका मिला तो राज्य के एक-एक आदमी को फ्री में अयोध्या और अजमेर शरीफ भेजेंगे।’  इसके अलावा उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने भत्ते के तौर पर देने का भी वादा किया।