Site icon hindi.revoi.in

केजरीवाल का गुजरात में एलान – जेल में बंद विधायक चैतर वसावा भरूच सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Social Share

भरूच, 7 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में एलान किया कि जेल में बंद पार्टी विधायक चैतर वसावा भरूच आने वाले लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने आज भरूच जिले के नेत्रांग क्षेत्र में आयोजित एक रैली में यह घोषणा की। विधायक चैतर वसावा गुजरात के डेडियापाड़ा से हैं।

जेल में बंद हैं चैतर वसावा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा, ‘ आज मैं ऐलान करता हूं, AAP की तरफ से भरूच लोकसभा सीट से चैतर वसावा भाई चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की यहां से जमानत जब्त होनी चाहिए। इन्होंने आपके बेटे, आदिवासी समाज के नेता चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया। वो हमारा छोटा भाई है, AAP एक परिवार है। सबसे ज़्यादा दुख की बात है कि उनकी धर्मपत्नी शकुंतला बेन को भी गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने हमारी बहू को गिरफ्तार कर लिया। इस अपमान का बदला लोगे की नहीं लोगे? BJP वाले डाकुओं से भी बदतर हैं। चुप नहीं बैठना, बदला लेना है।’

भगवंत मान ने भी जनसभा को संबोधित किया और चैतर वसावा की गिरफ्तारी के लिए भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की।

इसके पहले केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं। उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फर्जी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है। आज मैं और भगवंत मान जी गुजरात जा रहे हैं। उनके इलाके में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे।’

Exit mobile version