मुंबई, 5 अप्रैल। टाटा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की लगातार दूसरी हार से जहां टीम की सीईओ काव्या मारन निराश हैं वहीं प्रशंसकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि दल से ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर डेविड वार्नर को बाहर क्यों किया। इसके साथ ही फैंस केन विलियम्सन की कप्तानी पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
गौरतलब है कि यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर सोमवार की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह एसआरएच की लगातार दूसरी हार थी। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से मात खानी पड़ी थी।
When you retain #abdulsamad and #UmranMalik instead of #Warner and #RashidKhan
She definitely deserves better! 🥺#KaviyaMaran #SRHvsLSG #IPL2022 pic.twitter.com/fPBt7qEL6n— Khaki4Greenland (@khaki4_service) April 5, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हार के बाद मारन काफी निराश दिखाई दे रही हैं। काव्या मारन को फैंस ने सलाह दी है कि आपने टीम चयन सही तरीके से नहीं किया। पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को क्यों बाहर किया। वह इस टीम का हीरो था।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जो दोनों मैचों में बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान वार्नर को 2021 में कप्तानी के साख-साथ टीम से बाहर कर दिया गया था। वार्नर ने एक बार टीम को चैंपियन बनाया था। वार्नर अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।