Site icon hindi.revoi.in

कैटरीना ने शुरू की ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग, विजय के साथ निभा रही हैं खास किरदार

Social Share

मुंबई, 12 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस में कैटरीना, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार थलपति विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं। कैटरीना कैफ ने फिल्म मेरी क्रिसमस की शूटिंग शूरु कर दी है। कैटरीना कैफ ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से क्लैप की फोटो शेयर करते हुए दी है।

वहीं, पिछले साल क्रिसमस के मौके पर महूशर फिल्म निर्माता और निर्देशक श्रीराम राघवन ने अपनी आगामी फिल्म मैरी क्रिसमस की घोषणा की थी। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ अभिनेत्री कटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले रमेश तौरानी और संजय राउतरे कर रहे हैं। फिल्म मेरी क्रिसमस को साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

बात अगर कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म टाइगर 3 में अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य किरदार नजर आने वाली हैं। इस फिल्म अभिनेत्री पाकिस्तानी एजेंट के रोल में दिखाई देंगी। इस के अलावा वो फिल्म फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version