Site icon hindi.revoi.in

कथावाचक देवकीनंदन महाराज को विदेश से मिली बम से उड़ाने की धमकी, कथा पंडाल की सुरक्षा बढ़ाई गई

Social Share

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। कथावाचक देवकीनंदन महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। देवकीनंदन महाराज को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवकीनंदन महाराज के मुताबिक उन्हें सऊदी अरब के एक नंबर से कॉल आया और उनको जान से मारने की धमकी दी गई। महाराज ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की अपील की गई है।

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज इन दिनों महाराष्ट्र के खारघर में कथा वाचन कर रहे हैं। उनको सऊदी अरब से आई कॉल पर कॉलर ने महाराज को अश्लील गालियां देते हुए हिंदू धर्मगुरु को चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी। देवकीनंदन महाराज ने बताया कि फ़ोन पर धमकी देने वाले शख्स ने उनसे मुसलमानों से दूर रहने की भी नसीहत दी है।

देवकीनंदन महाराज को मिली धमकी पर महाराष्ट्र पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है और साथ ही कथा पंडाल में भी कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। ठाकुर श्री प्रियाकान्त जू मंदिर की संस्था की ओर से इस सबंध में 298, 504, 506, 507 धाराओं के तहत एक एन.सी.आर खारघर थाने में दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी अप्रैल में मुंबई के वासिम में हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर भी उन्हें दुबई से जान से मार देने की धमकी भरा फोन आया था।

देवकीनंदन महाराज ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं अपने धर्म के लिए काम करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, न ही किसी धर्म की बुराई करता हूं। महाराज जी ने कहा कि अपनी सभ्यता और संस्कार के लिए मैं हमेशा काम करूंगा। किसी की धमकियां मुझे रोक नहीं सकती हैं। धर्मगुरु ने महाराष्ट्र पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस ने हमारी सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लिया है और कथा पंडाल की और मेरी सुरक्षा बढ़ा दी।

Exit mobile version