Site icon hindi.revoi.in

Clutch Chess : The Legends – कास्परोव ने आनंद पर बढ़त और मजबूत की

Social Share

सेंट लुई (अमेरिका), 10 अक्टूबर। विश्व शतरज के दो पूर्व नंबर एक सितारों के बीच यहां जारी Clutch Chess : The Legends का दूसरा दिन समाप्त हुआ तो 62 वर्षीय रूसी दिग्गज गैरी कास्परोव ने खुद से उम्र में सात वर्ष छोटे भारतीय शूरमा विश्वनाथन आनंद के खिलाफ अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। इस क्रम में गैरी ने दो जीत व दो बराबरी के सहारे पांच अंकों (8.5-3.5) की अग्रता हासिल कर ली है।

शतरंज 960 प्रारूप के तहत तीन दिनों तक प्रतिदिन दो रैपिड और दो ब्लिट्ज मुकाबले होने हैं। पहले दिन की समाप्ति पर कास्परोव ने 2.5-1.5 का बढ़त बना रखी थी। पहले दिन के मुकाबलों में जीत पर एक और बराबरी पर आधा अंक दिए गए थे। वहीं दूसरे दिन प्रति बाजी जीत पर दो अंक और बराबरी पर एक अंक दिए गए।

पेशेवर शतंरज करिअर से 21 वर्ष पहले संन्यास ले चुके कास्परोव दूसरे दिन की पहली बाजी जीतने में सफल रहे। हालांकि विशी आनंद जीत की स्थिति में थे, लेकिन वह घड़ी पर नजर रखना भूल गए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। दिन के दो ब्लिट्ज गेम में कास्परोव ने फिर पहला गेम जीत लिया और 1,44,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली स्पर्धा में अंतिम दिन से पहले 8.5-3.5 से आगे हो गए।

अंतिम दिन प्रत्येक बाजी में जीत पर मिलेंगे 3 अंक

यह मुकाबला 12 बाजियों का है। अभी चार बाजिया खेली जानी हैं। आनंद के पास अब भी चैम्पियन बनने का मौका है। अंतिम दिन प्रत्येक बाजी में जीत हासिल करने वाले को तीन अंक मिलेंगे। मुकाबले की कुल ईनामी राशि 1,44,000 डॉलर है, जिसमें विजेता को 70,000 डॉलर जबकि हारने वाले खिलाड़ी को 50,000 डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा 24,000 डॉलर की अतिरिक्त बोनस राशि भी है।

Exit mobile version