Site icon hindi.revoi.in

कास्परोव बने Clutch Chess : The Legends चैम्पियन, विश्वनाथन आनंद को दी शिकस्त

Social Share

सेंट लुई (अमेरिका), 11 अक्टूबर। गुजरे जमाने के दो पूर्व विश्व नंबर एक शतरंज शातिरों के बीच तीन दिनों के दौरान 12 गेमों तक चली टक्कर अंततः रूसी महारथी गैरी कास्परोव के नाम रही, जिन्होंने भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद को 13-11 अंकों के अंतर से हराकर Clutch Chess : The Legends में चैम्पियन का श्रेय अर्जित कर लिया।

गैरी ने 10वीं बाजी जीतते ही दो गेम के रहते उपाधि अपने नाम कर ली

इसमें कोई शक नहीं कि सेंट लुई चेस क्लब की फिर से शानदार ओपनिंग के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन की समाप्ति पर पांच अंकों (3.5-8.5) से पिछड़ रहे 55 वर्षीय विशी आनंद ने अंतिम दिन वापसी की भरसक कोशिश की और दो गेम जीतने के अलावा एक बाजी बराबरी पर भी छुड़ाई, लेकिन उम्र में उनसे सात वर्ष बड़े कास्परोव ने 10वें गेम में जीत हासिल कर दो गेम शेष रहते उपाधि अपने नाम कर ली और 30 वर्ष पहले का इतिहास दोहराया।

कास्परोव ने 30 वर्ष पुराना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का इतिहास दोहराया

उल्लेखनीय है कि वह 10 अक्टूबर, 1995 का दिन था, जब आनंद ने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 107वीं मंजिल पर कास्परोव के खिलाफ 20 गेम वाली क्लासिकल विश्व चैम्पियनशिप मैच का 18वां गेम ड्रॉ खेला और 7.5-10.5 के अंतर से हार गए थे।

वर्तमान टूर्नामेंट में नियमों के अनुसार अंतिम दो बाजियां ब्लिट्ज टाइम कंट्रोल के तहत खेली गईं और आनंद ने दो जीत हासिल कीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रूसी दिग्गज ने पहले ही अपनी जीत पक्की कर दी थी। कास्परोव ने 78,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि जीती जबकि आनंद ने 1,44,000 डॉलर के मुकाबले में 66,000 डॉलर अपने नाम किए।

अंतिम दो ब्लिट्ज बाजियां जीतने के बावजूद आनंद मायूस

मैच के अंतिम दिन से पहले कास्परोव ने पांच अंकों (8.5-3.5) की बढ़त ले रखी थी। आनंद के पास वापसी का मौका था क्योंकि अंतिम दिन 12 अंक दांव पर लगे थे। इस क्रम में प्रत्येक जीत तीन अंकों की थी और बराबरी पर 1.5 अंक मिलने थे। आनंद ने दिन की शुरुआत रैपिड के कड़े मुकाबले में ड्रॉ से की, लेकिन अगला रैपिड गेम हार गए और कास्परोव ने 13-5 अंक की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दोनों ब्लिट्ज बाजियां जीतने के बावजूद आनंद को मायूस होना पड़ा।

Exit mobile version