श्रीनगर, 11 जून। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण करने वाला वीडियो बनाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एक कश्मीरी यूट्यूबर को श्रीनगर में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सामाजिक सौहार्द भंग करने और जनता के बीच भय पैदा करने के आरोप में गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि फैसल वानी नामक युवक को सामाजिक सौहार्द भंग करने और जनता के बीच भय पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, वानी ने वीडियो को डिलीट कर दिया है और इसके लिए माफी मांगी है। गिरफ्तारी से पहले वानी ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
पुलिस ने कहा, ‘यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था, जो सार्वजनिक शांति के खिलाफ है और इससे आम जनता में भय होता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 के तहत सफा कदल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’
प्रसारित वीडियो को डिलीट करने के बाद हुई वानी की गिरफ्तारी
वानी की गिरफ्तारी तब हुई, जब उसने प्रसारित वीडियो को हटा दिया और अपने यूट्यूब चैनल ‘डीप पेन फिटनेस’ पर पोस्ट किए गए एक नये वीडियो में माफी जारी की। वानी ने नये वीडियो में कहा, ‘मैंने कल रात नूपुर शर्मा के बारे में एक वीडियो अपलोड किया था। यह एक वीएफएक्स वीडियो था, जो पूरे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसे निर्दोष व्यक्ति को फंसाया गया। मेरा किसी अन्य धर्म को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि इस्लाम हमें दूसरों का सम्मान करना सिखाता है।’
अपने चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो (अब डिलीट कर दिया गया है) में वानी ने एक यूट्यूबर को तलवार चलाते हुए और शर्मा की एक तस्वीर का सिर कलम करते दिखाया था। पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निलंबित कर दिया था, जबकि एक दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था।