Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में कश्मीरी पंडित सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके की घेराबंदी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जम्मू, 26 फरवरी। कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। इस क्रम में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित  सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलवामा के अचन इलाके के रहने वाले काशीनाथ शर्मा के पुत्र संजय शर्मा (40 वर्ष) रविवार को किसी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय पेशे से सुरक्षा गार्ड थे। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

पूर्व पंच आसिफ अली को बनाया गया था निशाना

इससे पहले शुक्रवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग में पूर्व पंच आसिफ अली को निशाना बनाया था। जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के हसनपोरा तवेला में मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे आसिफ अली गनेई को दहशतगर्दों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के पिता अली मोहम्मद गनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। आतंकियों ने 29 जनवरी 2022 की शाम मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पिता की हत्या के बाद छोड़ दिया था पंच का पद

सूत्र बताते हैं कि पिता की हत्या के बाद आसिफ अली गनेई ने पंच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दिनों वह गांव में ही रह रहे हैं।

Exit mobile version