Site icon hindi.revoi.in

यूपी टी20 लीग-3 : काशी रूद्राज की टीम पूरी तरह तैयार, खिलाड़ियों ने बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

Social Share

वाराणसी, 7 अगस्त। करन शर्मा की अगुआई वाली काशी रूद्राज की टीम लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 17 अगस्त से छह सितम्बर तक प्रस्तावित यूपी टी20 लीग के तीसरे सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। इस क्रम में पहले सत्र की विजेता टीम ने गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, उपेंद्र यादव, शिवा सिंह और स्थानीय खिलाड़ी यशोवर्धन सिंह सहित पूरी टीम नया सीजन शुरू होने से पहले श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने पहुंची थी। दर्शन-पूजन के बाद टीम ने अपने होम ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत भी की।

काशी रूद्राज के खिलाड़ियों ने सीजन 3 को लेकर खुशी जाहिर की और अपनी रणनीतियां और उम्मीदें बताई। बातचीत से यह साफ हुआ कि टीम पूरी तरह तैयार है और उन्हें इस सीजन से बहुत उम्मीदें हैं। कप्तान करन शर्मा ने कहा – ‘सीजन 3 की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से करना हमारे लिए वाकई मायने रखता है। हम सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। सीजन शुरू होने से पहले इस पल को साथ में बिताना हमारे रिश्ते और हौसले को और मजबूत करता है। हम आने वाली चुनौतियों को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम अपने फैंस को एक यादगार सीजन देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें अपने स्थानीय दर्शकों का समर्थन बहुत प्यारा है और आज उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।’

काशी रूद्राज के प्रतिनिधि गौरव बत्रा ने भी यही भावना जताई और टीम की मेहनत और जुड़ाव को खास करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर मेहनत नहीं कर रहे, बल्कि वाराणसी की आत्मा से भी जुड़ रहे हैं। यह मीडिया इंटरैक्शन हमारे लिए बहुत जरूरी था ताकि हम सीजन 3 के लिए अपनी सोच सभी के साथ बांट सकें और अपने समर्थकों व मीडिया का उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद कर सकें। हमें अपनी टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि हम ऐसा परफॉर्म करेंगे, जिससे वाराणसी को गर्व होगा। सीजन एक की जीत से मिली सफलता को हम बरकरार रखेंगे।’

इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

कुल छह टीमों के बीच आयोजित यूपी टी20 लीग-3 के सभी मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी लिव और सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। काशी रूद्राज के मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है –

Exit mobile version