वाराणसी, 12 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) का लोकार्पण करने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पूर्वाह्न वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन से पूर्व रविवार को ही भोलेनाथ की नगरी काशी में उत्सव का दौर शुरू हो गया है। प्राचीन नगरी के घाटों से लेकर गलियां तक रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठीं हैं। काशी की यह आभा देखते ही बन रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के अर्धचंद्राकार घाटों पर लाखों दीयों की मणिमाला सुसज्जित करने की तैयारी है। मां गंगा के आंचल में अठखेलियां कर रहीं नौकाएं भी रंग
शहर के सभी विश्वविद्यालय और सरकारी दफ्तर रंग बिरंगी झालरों से सजाए गए हैं। साथ ही चौराहे भी जगमगा उठे हैं। इसी क्रम में काशी में शिव दीपावली भी मनाई जाएगी और भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण : पीएम मोदी का वाराणसी में 30 घंटे तक रहेगा प्रवास
काशावासी इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं। लोगों का कहना है कि यह बेहद गर्व
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आठ मार्च, 2019 को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। करीब 32 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई तैयारियां की गईं हैं।