हांगझू, 30 सितम्बर। लंबी दूरी के भारतीय धावक कार्तिक कुमार ने यहां 19वें एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धाओं में शनिवार को पुरुषों की 10000 मीटर रेस में रजत पदक जीता और उनके साथी धावक गुलवीर सिंह को कांस्य पदक मिला।
हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में कार्तिक कुमार 28 मिनट 15.38 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे और उनके पीछे गुलवीर सिंह (28:17.21) रहे। दोनों भारतीय धावकों ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पदक जीते। पिछले चैम्पियन और 5000 मीटर स्पर्धा में डायमंड लीग विजेता बहरीन के बिरहानु बालेव ने 28:13.62 समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
NEW MEDAL🏅 ALERT IN ATHLETICS 🥳 at #AsianGames2022
In Men's 10000m Finals, #KheloIndia Athlete Kartik Kumar & Gulveer Singh win a 🥈& 🥉respectively!!
Both Kartik & Gulveer bettered their personal bests and clocked 28.15.38 28.17.21 respectively to win a silver and bronze.… pic.twitter.com/pcxDOqI7xn
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
1998 एशियाड के बाद 10 हजार मी. रेस में भारत को पहली बार पदक
24 वर्षीय कार्तिक कुमार के लिए यह किसी भी बड़े इवेंट में पहला पदक है वहीं 26 वर्षीय गुलवीर सिंह ने इसी वर्ष की शुरुआत में एशियाई चैम्पियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक जीता था। गौर करने वाली बात यह है कि 1998 के बैंकॉक एशियाई खेलों में गुलाब चंद के कांस्य पदक के बाद 10000 मीटर दौड़ में भारत का यह पहला पदक था।
RESILIENT DOUBLE PODIUM FINISH IN ATHLETICS 🇮🇳
Hats off Kartik Kumar and Gulveer Singh on securing 🥈and 🥉 in the Men's 10,000m Race 🏃 at the #AsianGames2022 🔥
Our Champion athletes from the Indian Army, achieving their new personal bests and winning with conviction! Your… pic.twitter.com/j9H2fPpaJj
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 30, 2023
एथलेटिक्स में भारत के पदकों की संख्या तीन हुई
खैर, इन दो पदकों के साथ हांगझू खेलों की एथलेटिक्स मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले किरण बालियान ने शुक्रवार को महिलाओं की शॉट पट (गोला प्रक्षेप) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
Recap⏮️: Day 7⃣ of India at #AsianGames2022 🥳
Take a sneak peek of the most glorious moments of the day!
We are proud of you all! Keep rocking💪🏻#Cheer4India #HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 🇮🇳@ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/jmt59PTAcu
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
सातवें दिन भारतीय दल ने जीते दो स्वर्ण सहित पांच पदक
खेलों के मौजूदा संस्करण में दिनभर के भारतीय प्रदर्शन पर गौर करें तो खाते में दो स्वर्ण (मिश्रित युगल टेनिस, पुरुष स्क्वाश टीम), दो रजत (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 10 हजार मी. रेस) व एक कांस्य (10 हजार मी. रेस) सहित पांच पदक आए। भारत अब 10 स्वर्ण, 14 रजत व 14 कांस्य सहित कुल 38 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। मेजबान चीन (114+68+34=216), जापान (28+38+39=105), कोरिया (27+29+54=110) क्रमशः पहले तीन स्थानों पर हैं जबकि उज्बेकिस्तान (10+11+16=37) पांचवें नंबर पर है।
Our current Medal Tally. Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/64soM8nwOF
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 30, 2023
ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान पा सकीं
फिलहाल शनिवार को ट्रैक एंड फील्ड की पदक स्पर्धाओं में उतरे अन्य भारतीय एथलीट पदक जीतने में असफल रहे। मसलन ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा ने 400 मीटर हीट में 52.73 सेकेंड के समय के साथ अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल में वह 53.50 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वहीं, बहरीन की ओलुवाकेमी मुजिदत अडेकोया (50.66), सलवा ईद नसेर (50.92) और मलेशिया की शेरेन वल्लाबौय (52.58) ने पोडियम पर जगह बनाई।
उधर विश्व चैम्पियनशिप 2023 में भारत की एशियाई रिकॉर्ड रिले टीम के सदस्य मोहम्मद अजमल पुरुषों की 400 मीटर फाइनल में 45.97 सेकेंड समय के साथ पांचवां स्थान पा सके।
ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में एशियाई चैम्पियन ज्योति याराजी ने अपनी हीट में 13.03 सेकेंड समय के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन निथ्या रामराज 13.30 के समय के साथ अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गईं। प्रत्येक दो हीट से शीर्ष तीन धावक और अगले दो सबसे तेज़ धावकों ने रविवार को आठ धाविकाओं की फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पुरुषों की लम्बी कूद में मुरली शंकर व जेस्विन एल्ड्रिन फाइनल में
उधर लम्बी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने 7.97 मीटर की छलांग लगाकर ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेस्विन एल्ड्रिन ने ग्रुप ए में प्रतिस्पर्धा की और 7.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल मिलाकर छठे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह बनाई। इस तरह 20 एथलीटों में से शीर्ष 12 ने रविवार के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
1500 मी. दौड़ के फाइनल में उतरेंगे जिन्सन जॉनसन अजय सरोज
पुरुषों की 1500 मीटर में मौजूदा चैम्पियन जिन्सन जॉनसन 3:56.22 के समय के साथ हीट 2 में पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल में पहुंचे। मौजूदा एशियाई चैम्पियन अजय कुमार सरोज 3:51.93 के समय के साथ हीट 1 में दूसरे स्थान पर रहे और क्वालिफाई भी कर गए। दोनों हीट में से प्रत्येक में से सबसे तेज़ छह धावकों ने रविवार के फाइनल के लिए जगह बनाई।