Site icon hindi.revoi.in

जयपुर : करणी सेना के राजस्थान अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Social Share

 

जयपुर, 5 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के दो दिन ही बीते थे कि राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई।

सुखदेव सिंह श्यामनगर स्थित अपने आवास की बैठक में थे, तभी स्कूटर सवार दो युवक वहां आए और घर में घुसकर सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में सुखदेव सिंह को दो गोलियां लगीं। उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

अजीत सिंह पर भी हमला, गंभीर रूप से हुए घायल

सुखदेव सिंह पर फायरिंग के दौरान वहां मौजूद अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर नाकेबंदी कर करवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

इस बीच कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। करणी सेना के राज्थान प्रमुख को उनके घर के अंदर गोली मारने के कुछ घंटे बाद गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हत्या की जिम्मेदारी ली।

स्कूटर सवार 2 बदमाशों की तलाश

श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसे स्कूटर सवार दो बदमाशों की तलाश है। दोपहर करीब 1.45 बजे इन बदमाशों ने ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाई थीं। राजधानी में चुनावी सरगर्मियों के बीच मंगलवार को इस आपराधिक घटना ने सबको चौंका दिया है। वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हाथपैर मार रही है।

फिलहाल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या को लेकर राजपूत समाज में खास रोष व्याप्त है। सुखदेव की मौत की खबर लगते ही उनके घर और अस्पताल में लोगों का तांता लग गया। इसी बीच फेसबुक पर पोस्ट उनका अंतिम वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Exit mobile version